शहीद देव बहादुर की पुण्यतिथि पर विधायक शुक्ला ने दी श्रद्धाजंलि।
विधायक ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।
किच्छा। देश की सीमा पर तैनात सैनिकों की मुस्तैदी की वजह से ही हम और इस देश का प्रत्येक इंसान सुरक्षित हैं। हमारे देश के सैनिक अपने अपने घर-परिवार की चिंता किए बिना 24 घण्टे देश की सरहदों की रक्षा कर रहे हैं। वे दुश्मनों की गोलियों को अपने सीने पर लेकर हमें व हमारे देश को सुरक्षित रखते हैं।शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।
उक्त उदगार विधायक राजेश शुक्ला ने गौरी कला में शहीद देव बहादुर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के दौरान कही। कश्मीर लद्दाख़ में शहीद हुए देव बहादुर की पुण्यतिथि पर उनके आवास पर पहुँचे विधायक राजेश शुक्ला ने परिवार से मुलाक़ात कर उनको शदीद देव बहादुर का मूर्ति भेंट की जिसको शहीद देव बहादुर के नाम से बनाए गए अमर देव बहादुर गेट पर लगवाएँगे । विधायक शुक्ला ने कहाँ आजादी के बाद कश्मीर का संघर्ष हो या चीन और पाक से युद्ध, हमारे सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा की है। आजादी के बाद जब भी देश की शान में किसी ने गुस्ताखी करने की कोशिश की, हमारे सैनिकों ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। सैनिकों की शहादत का मूल्य नहीं चुकाया जा सकता, हां इतना जरूर है कि हम दीपावली पर्व के समय उनके नाम से एक दीया जला कर उन्हें नमन जरूर कर सकते हैं। इस दौरान शहीद के पिता शेर बहादुर ,लक्ष्मी देवी ,वन्दना कश्यप ,उत्पल दीक्षित अर्जुन वर्मा ,अनुज वर्मा ,विजय वर्मा ,सूरजपाल सागर ,मंजु देवी ,रामबाबु कश्यप ,दुर्गबहादुर ,किश मोहन ,छोटे लाल आदि उपस्थित थे।