एनजीटी के निर्देश पर लंढौरा में टीम ने छह ईंट भट्ठे किए सील।
जनपद में चल रहे 195 ईंट के भट्टे, जिनमें से 141 ईंट भट्ठे आहरताये पूरी किए बिना चल रहे।कार्रवाई को लेकर ईंट भट्ठा मालिकों में मचा हड़कंप।
खानपुर। पॉल्यूशन आरओ सुभाष पंवार के नेतृत्व में टीम ने लंढौरा के आसपास स्थित छह ईंट भट्ठों को सील किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने चार स्थानों पर भारी मात्रा जमा की गई रबर भी पकड़ी है।सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ सुभाष पंवार और नायब तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में टीम ने लंढौरा, नगला इमरती, भगवानपुर चंदनपुर क्षेत्र में छह ईंट भट्ठों को सील किया है।
कार्रवाई के दौरान सभी ईंट भट्ठों पर रबर जलाने का मामला पकड़ा गया है। कार्रवाई के दौरान भगवानपुर चंदनपुर क्षेत्र चार जगहों पर भारी मात्रा में जमा कर के रखी गई रबर की चप्पल, खराब पेंट और सोडियम के ड्रम पकड़े गए है। टीम ने मौके से एक छोटा हाथी रबर काटने की मशीन कब्जे ले ली है। जांच पड़ताल करने पर पता चला है कि रबर को जमा करने वाले लोगों में तीन भगवानपुर चंदनपुर, एक मंगलौर का रहने वाला है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ सुभाष पंवार का कहना है कि जनपद में 195 ईंट भट्ठे चल रहे है। इनमें 141 ईंट भट्ठे आहरताये पूरी किए बिना चल रहे। आरओ का कहना है कि एनजीटी के निर्देशानुसार बिना आहरताये पूरी किए बिना चल रहे भट्ठों को सील किया है। उनका कहना है कि ईंट भट्ठों सील करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई को लेकर ईंट भट्ठा मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।