पढ़िये कहां वन विभाग की टीम ने किया घायल बाघ का रेस्क्यू!
लगभग 5 वर्षीय बाघ को चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग लिया कब्जे में, उपचार के बाद वन केंद्र के लिए भेजा।
रिपोर्टर – गौतम सरकार।
दिनेशपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना दिनेशपुर क्षेत्रान्तर्गत तिलपुरी नंबर 2 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घायल बाघ आबादी क्षेत्र के समीप दिखाई दिया।
रेस्क्यू कर लाती टीम
आनन-फानन में ग्रामीणों तथा वन कर्मियों द्वारा वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पाते ही वन क्षेत्राधिकारी द्वारा लोकेशन ट्रेस कर बाघ मिला जो खेत में सोया हुआ था।
बाइट -पंकज शर्मा (मुख्य वन क्षेत्राधिकारी)
जिससे वन विभाग की टीम तथा डॉक्टरों द्वारा घायल बाघ को 4 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद उस बाघ को रेस्क्यू किया गया। इस बाघ की उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है।
बाइट – ध्रुव सिंह मरतोलिया( जिला वन अधिकारी)
वही जिला वनअधिकारी ने बताया कि यह बाघ मादा बाघ है और आपसी संघर्ष के कारण घायल हुआ प्रतीत लगता है और इस बाघ को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के बाद वन केंद्र के लिए भेज दिया गया है।
बाइट – स्थानीय ग्रामीण