आईपीएल मैच के एक स्टोरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 लाख केश समेत चार फोन बरामद।
शहर में तेजी से चल रहा है सट्टे का कारोबार, पुलिस को मिल रही थी लगातार शिकायतें, सट्टे के कारोबार में कुछ सफ़ेद पोश नेता भी शामिल!!
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस को आईपीएल सट्टे का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हांसिल की है। जहां आईपीएल शुरू होते ही सटोरिये भी सक्रिय हो गए है। जगह जगह पुलिस द्वारा आये दिन सट्टा लगाने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। सट्टा लगवा रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 9 लाख नगद व 4 मोबाइल व एक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी ए एन झा इंटर कॉलेज के पास एक आरोपी सटोरिया आईपीएल मैच में लोगो के पैसे लगा रहा है। जिसपर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर दी तो एक सख्स को कार xuv500 संख्या uk06as 1536 में 9 लाख की नगदी व 4 मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम भुवनेश्वर कुमार कोली निवासी रम्पुरा वार्ड नंबर 8 रुद्रपुर बताया।
आरोपी के पास एक डायरी भी मिली जिसमे उसके द्वारा मैच का विवरण लिखा गया था। रुद्रपुर के ही दो लोग जो उसके परमानेंट ग्राहक है वह सबसे अधिक सट्टा लगते है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आज कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
बाइट : दलीप सिंह कुँवर, एसएसपी- ऊधम सिंह नगर।
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि कल देर रात्रि में एक युवक को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 9 लाख, 4 मोबाइल, एक कॉपी एक लग्जरी कार बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।