देवभूमि पलायन बेरोजगारी उन्नमूलन समिति एवं भाईचारा एकता मंच का किच्छा में खुला कार्यालय।
दोनों ही संगठन समाजसेवा में हमेशा ही अपनी भागीदारी निभाते आये है ओर समाजहित मे आगे भी अपनी अहम भूमिका का करेंगे निर्वहन – तरविन्दर मारवाह
किच्छा। किच्छा स्थित देवभूमि पलायन एवं बेरोजगारी उन्मूलन समिति व भाई चारा एकता मंच के जिला कार्यालय का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि तरविन्दर सिंह मारवाह ने कहा कि समाज मे से बुराईयों को दूर करना है अच्छे कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिये। दोनों ही संगठन समाजसेवा में हमेशा ही अपनी भागीदारी निभाते आये है ओर समाजहित मे आगे भी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे।देवेन्द्र सिंह गुरु सिंह सभा मे प्रधान भी ओर वह हमेशा पिछले लम्बे समय से समाजहित में कार्य करते आये है तथा हमेशा ही समाजसेवा में रहते है। उन्होंने कहा कि आल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा हमेशा ही समाजसेवा करने वालो के साथ ही।
आज समाज से बुराइयों को दूर करना है अच्छाइयों को आत्मसात करना है।जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह विर्क ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह समाज मे पिछले लंबे समय से सेवा में करते आ रहे है और वह आगे भी हमेशा समाज सेवा करना है। उन्होंने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकना है, गरीब लोगो की मदद करना है।
सभी धर्मों के लोगो के बिना किसी भेदभाव के समाज हित में कार्य को आगे बढ़ना है। भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि आगामी 27 अक्टूबर को अंबेडकर पार्क में भाईचारा एकता मंच के वार्षिकोत्सव में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे जिससे समाज में एक नई जागृति पैदा होगी। इस अवसर पर देवभूमि पलायन समिति के अध्यक्ष अनिल जोशी, भाईचारा एकता मंच केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, भाईचारा एकता मंच प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, राजेश कुमार, जानकी गोस्वामी, भास्कर पांडे, पूरन चंद भट्ट, गुरदेव सिंह, गुरसेवक सिंह, अखंड प्रताप सिंह, सुमन पंत, राहुल जोशी, प्रदीप कुमार शर्मा, मनोज शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।