प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल किच्छा ने 400 रुपये में वितरित किये ऑक्सीमीटर
कम दामों पर जरूरतमंदों को करवाये जा रहे है ऑक्सीमीटर उपलब्ध।
किच्छा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल किच्छा ने सराहनीय पहल करते हुए कम दामो पर जरूरत मंद लोगो को ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए। इस पहल की स्थानीय लोगो ने काफी सराहना भी की।
मंगलवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विनोद पुस्तक भंडार पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों को मात्र ₹400 में ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाएं। इस दौरान लोगों द्वारा उनकी इस पहल की काफी सराहना की। व्यापारियों ने कहा कि इस आपातकाल की घड़ी में आम लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।
वही कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने कहा कि ऑक्सीमीटर की लगातार काला बाजारी की शिकायत मिल रही थी जो कि आम लोगो की पहुंच से बाहर हो रहा था। इसी के देखते हुए व्यापार मडंल ने बीड़ा उठाया और मात्र 400 रुपये में ऑक्सीमीटर प्रदान किये जा रहे है। बताया कि अब तक लगभग 98 ऑक्सीमीटर सेल हो चुके है। इस अवसर पर जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल, अध्यक्ष राजकुमार बजाज, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, जगरूप सिंह गोल्डी, मनीष चिटकारा, कुलदीप सिंह लक्की, सुमित अरोरा आदि मौजूद रहे।