प्रेम प्रसंग के चलते माता-पिता ने कर दी अपनी नाबालिग पुत्री की हत्या।
मामले का खुलासा क्षेत्राधिकारी निहारिका तोमर ने किया अपने कार्यालय में।
ऊधम सिंह नगर। नाबालिग पुत्री के प्रेम प्रसंग से तंग होकर अपनी नाबालिग पुत्री का गले मे दुप्पटा डालकर गला घोंटकर हत्या को अंजाम दे दिया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को (माता-पिता) को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले का खुलासा आज पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका तोमर ने अपने कार्यालय में खुलासा किया है। दोनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने कक कार्यवाही शुरू कर दी है।
विदित हो कि चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शफी अहमद निवासी पहाड़गंज रुद्रपुर उधमसिंहनगर की नाबालिग पुत्री का पड़ौस के ही एक शादीशुदा व्यक्ति से करीब 5-6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस कारण उसके माता-पिता द्वारा किसी समय गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है लेकिन आसपास के लोगों को बताया है कि उसने फांसी लगा ली गई है और हत्या को छिपाने के लिये उसके मृत शरीर को दफनाने के लिये अपने मूल निवास बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर के कब्रिस्तान में दफनाने के लिये लेकर गये है इस सूचना पर टीम बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर भेजा गया मृतका के पैतृक गांव में शव के कफन दफन की तैयार हो रही थी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये परिजनों के कफन दफन से रोका गया तथा शव के चेहरे से कपड़ा हटाने पर चेहरे पर चोट व गले पर चोट के निशान पाये जाने पर मृत्यु के कारण पूर्णतया संदिग्ध पाये जाने पर शव को कब्जे में लेकर परिजनों के साथ शव को रुद्रपुर मोरचरी लाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटने से (Asphyxia Due to Throtting) होना पाया। जांच पड़ताल में मृतका के माता पिता द्वारा ही मृतका के प्रेम प्रसंग के चलते झुब्ध होकर गला घोंटकर हत्या कर दी थी तथा अपना अपराध छिपाने के लिये चुपचाप मृतका के शव का अंतिम संस्कार करने हेतु पैतृक गांव बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर ले गये थे। जिस पर वादी मुकदमा उपनिरीक्षक नवीन बुधानी चौकी प्रभारी रम्पुरा थाना रुद्रपुर की तहरीर के आधार पर मृतका के पिता शफी अहमद पुत्र निवासी गांव बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर हाल पहाड़गंज थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर तथा माता खातूनजहां पत्नी मौहम्मद शफी निवासी उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस टीम द्वारा मृतका के माता पिता को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तथा उनकी निशादेही पर घर से ही घटना में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया गया। उक्त मामले का खुलासा आज क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर निहारिका तोमर ने अपने कार्यालय में खुलासा किया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, वरि0उ0नि0 कमाल हसन, वरि0 उ0नि0 के सी आर्या, उ0नि0 नवीन बुधानी I/C रम्पुरा, अपर उ0नि0 नवीन जोशी, का0 अमित जोशी, महेन्द्र कुमार, एम.सी.ममता आर्या, का0 दीप चन्द्र आदि शामिल थे।