राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक
सिडकुल इंटरप्रिनयोर वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) पंतनगर द्वारा ब्रिटानिया चौक पर किया गया कार्यक्रम आयोजित
सोमपाल कोली।
रुद्रपुर। 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 सिडकुल के तहत ब्रिटानिया चौक पर सिडकुल इंटरप्रिनयोर वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) पंतनगर के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। जिसमें उद्योगों के सुरक्षा अधिकारी एवं वरिष्ठ पदाधिकारी गणों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में एआरटीओ विपिन कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विजय विक्रम, सिडकुल के अधिकारी तुषार, एन एस रावत सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के साथ शुरू किया गया। एआरटीओ विपिन कुमार ने बताया की इस साल सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जो कि 18 जनवरी 2021 से लेकर 17 फरवरी 2021 तक चलेगा।
सिडकुल से आने वाले वैसे कर्मचारी जो साइकिल से आ रहे थे उनके साइकिलों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। रिफ्लेक्टर टेप से होने वाले फायदे के बारे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर विजय विक्रम ने उन्हें बताया गया कि आप रात्रि में ड्यूटी आते और जाते हैं इसमें जो पीछे से गाड़ियां आती है उनको आपकी साइकिल रिफ्लेक्टर टेप लगे होने से दिख जाती है एवं दुर्घटना होने की संभावना नहीं रहती है।
ऑटो एवं टुकटुक पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। रिफ्लेक्टर टेप लगाने के क्या फायदे हैं यह बात उनको सिडकुल एसोसिएशन के संरक्षक अजय तिवारी ने बताया।
इस दौरान आशुतोष बर्मन, सुधीर मिश्रा, सतीश जोशी, राजीव त्यागी, सुनील पेटवाल , दिगंत हुरिया ,अंकुर अग्रवाल, जितेन पटेल, शिव नाथ दुबे ,राजेश कुमार मिश्रा आदि थे।