पीएम मोदी ने किया वर्चुअल माध्यम से लखनऊ- देहरादून वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ।
देहरादून। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच आज से वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से हरी झंडी दिखाई और ट्रेन का शुभारंभ किया। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलने वाली लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 20 मिनट में यह सफर पूरा करेगी जबकि अन्य ट्रेन यही दूरी तय करने में करीब 11 से 12 घंटे लेती है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने पीछे 10 सालों में एक से बढ़कर एक सौगातें दी हैं। लगातार विकास की रेल पटरियों पर दौड़ी है। मुख्यमंत्री ने बताया की आज 75 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा लालकुआ से अमृतसर, दिल्ली से देहरादून टनकपुर से देहरादून में ट्रेन पहले चलाई गई हैं और अब देहरादून से लखनऊ के लिए आज से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो गया है जिसके जरिए 8 घंटे के अंदर लोग देहरादून से लखनऊ और लखनऊ से देहरादून पहुंच सकेंगे जिससे यहां के लोगो को सुविधा मिलेगी।