पुलिस व एसटीएफ ने 120 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई।
- आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज व न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी गया जेल।
किच्छा। नशे के खिलाफ लगातार पुलिस व एसटीएफ के अभियान जारी है आज इसी क्रम में जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा में स्पेशल टास्क फोर्स एवं किच्छा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी एक नशा तस्कर को 120 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अपना अभियान चला रखा है। आज एसटीएफ व किच्छा कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर किच्छा चौराहे पर घराबन्दी करते हुए उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं निवासी बदनपाल पुत्र अजय पाल नामक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी बदन पाल के कब्जे से 120 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस द्वारा बताया गया कि जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र के यूपी उत्तराखंड बॉर्डर क्षेत्र से काफी मात्रा में ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी जिस पर पुलिस टीम ने आज कार्रवाई करते हुए बदायूं के एक ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से व्यवसायिक मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उधम सिंह नगर पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ड्रग्स डीलरों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्रवाई करती रहेगी, और ऐसे ड्रग्स डीलर जो पड़ोसी राज्यों से अपने घरों में बैठकर उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं उन्हें एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर ड्रग्स से कमाई उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई होगी।