लकसर – गोलिकांड में 2 बदमाशों को किया पुलिस ने गिरफ्तार।

हरिद्वार/लक्सर। हरिद्वार जनपद के लक्सर में हुए सनसनीखेज गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फ्लाईओवर पर बदमाश विनय त्यागी पर जानलेवा हमला करने वाले दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी खानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव से दबोचे गए हैं। पुलिस की पांच टीमों और पीएसी की तीन प्लाटूनों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कल पेशी पर जा रहे बदमाश विनय त्यागी को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। वारदात के बाद आरोपी मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आज गुरुवार शाम को सन्नी यादव और अजय नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों शातिर अपराधी हैं और उन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस हमले के पीछे की मुख्य वजह तलाशने में जुटी है।
“पकड़े गए दोनों बदमाश हार्डकोर क्रिमिनल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए हमने 5 टीमें और पीएसी की 3 प्लाटून लगाई थीं। आरोपियों ने बाइक छोड़कर पैदल भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस के जाल में फंस गए।


