बनबसा पुलिस ने तीन लाख के विदेशी सामान के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने सामान को सेल्स टैक्स व कस्टम विभाग को किया सुपुर्द।
चंपावत। जनपद चंपावत की बनबसा पुलिस द्वाराचलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान तीन लाख के विदेशी सामान के साथ एक तस्कर को कैनाल गेट के नजदीक गिरफ्तार किया है l विदेशी सामान काले शीशे लगे कार के भीतर रख कर लाया जा रहा था। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है, वहीं थानाध्यक्ष ने बताया अभियुक्त को मय बरामद सामान के सेल टेक्स व कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
आपको बता दे त्योहारी सीजन शुरू होते ही नेपाल से तस्करी के मामलो के बढ़ने की सम्भावनाओ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने भारत नेपाल सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाये जाने के आदेश जारी किये है, जिसके तहत सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जग्वाड़ ने बताया पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर आगामी त्योहारों व नवरात्रि पर्व के चलते मादक पदार्थों की तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों/ वस्तुओं की तलाश हेतु बॉडर क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है l इसी अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई है । बनबसा के कैनाल गेट के पास वाहन चैकिंग अभियान के दौरान काले रंग की होण्डा कार नं0 UP26-AH – 8657 काले सीसे लगी आती दिखाई दी l जिसपर शक होने पर वाहन को रोककर तलाशी लेने पर उसमे नेपाल निर्मित कॉस्मेटिक सामान बरामद हुआ l उन्होंने बताया तलाशी के दौरान वाहन से 05 गत्ते की पेटी में CLINICK + STRONG LONG HEALTH SHEMPOO नेपाल मार्का 300 पीस, 07 गत्ते की पेटियो में NEW CLOSE UP ever fresh नेपाल मार्का 640 पीस, और 09 गत्ते की पेटियां में PEPSODENTS जर्मी CHECK+ नेपाल मार्का 1008 पीस बरामद हुए। बरामद माल की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गयी। बरामद सामान, वाहन चालक द्वारा गैर कानूनी तरीके से तस्करी कर बिना आयात-निर्यात से सम्बन्धित बिल / सीमा शुल्क/ आवश्यक कागजात के परिवहन कर लाया जा रहा था । सभी बरामद सामान सहित वाहन चालक 41 वर्षीय आनन्द बल्लभ पुत्र श्री प्रयाग दत्त निवासी-गढ़ीगोठ भैंसाझाला थाना बनबसा जिला चम्पावत को वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत कस्टम व सैलटैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।