पुलिस ने समर हत्याकांड के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।

रूडकी। मंगलौर कोतवाली के मोहल्ला पठानपुरा में 21 मई की रात को बारात में गए दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या में शामिल 5 आरोपियों को मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…

पूरे मामले का पुलिस कप्तान परमेन्द्र सिंह डोभाल का खुलासा रुड़की गंग नहर कोतवाली में करते हुए कहा कि 21 मई की रात को मंगलौर से मुजफ्फरनगर गई थी जिसमे लौटते समय कुछ बारातियों में आपस मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया था इस घटना में एक युवक कीचाकुओ से गोद कर हत्याकर दी गई थी साथ ही 3 अन्य गम्भीर हो गए थे जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है पूरी घटना में 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था जिनमे से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया गया है वही छटे आरोपी की तलाश की जा रही हैबाइट , परमेन्द्र सिंह डोभाल (एस एस पी हरिद्वार )















