रुद्रपुर में हुए डबल मर्डर का वांछित सन्नी मांगड गिरफ्तार को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

- रुद्रपुर में हुए डबल मर्डर का वांछित सन्नी मांगड गिरफ्तार को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- आरोपी घटना के दिन से चल रहा था लगातार फरार, बिलासपुर गुरुद्वारे के पास पुलिस ने दबोचा।
- *वांछित अभियुक्त पूर्व में भी हत्या के प्रयास के मामले में उत्तर प्रदेश में जा चुका है जेल*
- *मामले से संबंधित सात आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल*
- *अभियुक्त सन्नी मांगड की निशानदेही पर एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद*

रुद्रपुर.। विगत 28 अप्रैल को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में हुये डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले पांच सगे भाईयों एंव दो अन्य मुख्य अभियुक्तों को मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित गिरफ्तार किया जा चुका था। परन्तु घटना के दो अभियुक्त सन्नी मांगड़ एंव विशाल हुड़िया घटना के दिन से लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिशें दे रही थी और दोनों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट भी मा0न्यायालय से जारी किये जा चुके थे।दिनांक 14-5-2025 को कोतवाली रुद्रपुर एंव एस0ओ0जी0 रुद्रपुर की पुलिस टीम उक्त वाँछित अभियुक्तों की तलाश में विलासपुर क्षेत्र में मौजूद थी जहां उन्हें वांछित अभियुक्त सन्नी मांगड़ के विलासपुर गुरुद्वारे में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा वांछित की धरपकड़ हेतु तत्काल घेराबंदी की गई तथा मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त सन्नी मांगड़ को विलासपुर विशारतनगर गुरुद्वारे के पास से समय 16.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा बाद पूछताछ अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया। अभियुक्त सन्नी मांगड़ इससे पूर्व मर्डर तथा 307 भादवि के मामलों में विलासपुर से जेल जा चुका है। अभियुक्त सन्नी मांगड़ के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर उसे मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है। *नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त*➡️ गुरप्रताप उर्फ सन्नी मांगड़ पुत्र स्व0 सुखबीर सिंह निवासी पैगम्बरपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। *बरामदा माल*➡️घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।*आपराधिक इतिहास* ➡️FIR N.312/2017 धारा 147/148/149/302IPC थाना बिलासपुर➡️FIR N.381/2017 धारा 25A ACT थाना बिलासपुर➡️FIR N 652/2015 धारा 147/148/149/307IPC थाना बिलासपुर















