पुलिस ने किया सब्जी पालेज चौकीदार की हत्या का 24 घंटे मे खुलासा।
किच्छा – किच्छा कोतवाली अंतर्गत सब्जी (पालेज) चौकीदार की हत्या का पुलिस द्वारा 24 घंटे मे खुलासा करते हुए हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले का खुलासा आज एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अपने कार्यालय मे किया। चरन सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र सोहन लाल निवासी धाधाफार्म तहसील किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर विगत 3 माह से अब्दुल समी के लक्ष्मीपुर पराग फार्म किच्छा के यहाँ पालेज की चौकीदारी का कार्य कर रहा था। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा बताया गया की मृतक चरण सिंह धाधाफार्म में अब्दुल समी के सब्जी के पालेज में चौकी दारी का काम करता था जो रात्रि में भी वहीं पर झोपड़ी बनाकर रहता था। मृतक का पुत्र सूरज कुमार तथा उसका दोस्त धर्मेन्द्र पुत्र छोटे निवासी सहदौरा थाना-सितारगंज जिला- उ0सिं०नगर दोनों पालेज पर आये मृतक के बेटा सूरज कुमार ने खाना बनाया तथा साथ में बैठकर खाना खाया तथा अत्यधिक दारु पी उसके बाद तीनों लोग सोने के लिए मचान पर चढ़ गये।
मृतक के बेटे के पास अभियुक्त धर्मेन्द्र का मोबाईल फोन था जो कि काफी महंगा था। अभियुक्त अपना मोबाईल फोन मृतक के बेटे सूरज से मांगने लगा तो मोबाईल फोन को लेकर सूरज और धर्मेन्द्र के बीच हाथापाई हुयी जिस पर मृतक चरण सिंह ने अपने बेटे सूरज के साथ मिलकर अभि0 धर्मेन्द्र को डाँटा और उसकी पिटाई भी की तो उसके बाद धर्मेन्द्र वहाँ से बच कर भाग गया और पलेज की झाड़ियों के बीच में छिप गया। जब कुछ देर बाद सूरज अपनी मो0 साईकिल से घर चला गया था तो अभि0 धर्मेन्द्र को मृतक के डाँटने तथा मोबाईल फोन को लेकर काफी गुस्सा था और वह बदला लेने की नियत से सूरज के घर जाने के पश्चात अभि0 धर्मेन्द्र ने मृतक चरण सिंह को पालेज के पास बनी झोपड़ी के बाहर सब्बल से सिर में तथा चेहरे में लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया तथा मृतक के शव को झोपड़ी के पास से खींचकर पालेज के अन्दर छुपा दिया। जिससे ये लगे की मृतक को किसी जंगली जानवर ने मार दिया हो तत्पश्चाच मृतक वहाँ से पैदल पैदल अपने घर सहदौरा चला गया तथा अपने कपड़े तथा सब्बल को घर के पीछे झाडियों में छुपा दिया था। अभियुक्त धर्मेन्द्र को उसके घर के पास से समय सुबह 05.00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सब्बल, खून आलूदा कपड़े जो अभि0 ने घटना के समय पहने थे को अभियुक्त के पीछे झाड़ियों ( हाल निवासी-ग्राम सहदौरा) से बरामद किया। अभियुक्त पूर्व में भी थाना सितारगंज से हत्या के अभियोग में जेल जा चुका है ।