पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख– साईबर फ्राड में कार्य करने के लिए म्यामांर में मानव तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

➡️ *थाईलैण्ड में कम्प्यूटर कार्य करने की नौकरी का झाँसा देकर बेरोजगार युवको को बना रहा था निशाना*➡️ *थाईलैण्ड में नौकरी दिलाने का झाँसा देकर अभियुक्त ने 02 युवकों को जंगल व नदी के रास्ते गैर कानूनी तरीके से म्यामांर भेज दिया था*➡️ *दोनों युवकों को बन्धक बनाकर म्यामांर में जबरदस्ती साईबर फ्राड का कराया जा रहा था कार्य*➡️ *साईबर फ्राड में कार्य करने वाले इण्टरनेशनल गैंग से जुडे हो सकते है अभियुक्त के तार*

रुद्रपुर। मुकदमा वादी मो0 आजम की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मुकदमा एफआईआर न0- 143(1)(घ)/143(3)/146/318(4)/351(2)/352 BNS बनाम सुनील पंजीकृत किया गया था मो0 आजम द्वारा घटना के सम्बन्ध में बताया गया की उसी के मोहल्ले में रहने वाले सुनील ने आजम और जुनैद तथा उनके परिवार को थाईलैण्ड में कम्प्यूटर कार्य करने का नौकरी का झाँसा देकर 70-70 हजार रुपये लेकर थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक भेज दिया था । आजम और जुनैद को बैंकाक से जंगल व नदी के रास्ते गैर कानूनी तरीके से म्यामांर भेज दिया गया जहाँ पर जबरन उन लोगो से साईबर फ्राड से सम्बन्धित कम्प्यूटर कार्य लिया जा रहा था । आजम और जुनैद किसी तरह बचकर साईबर फ्राड कार्य कराने वाली कम्पनी से निकलकर थाईलैण्ड बोर्डर पहुँचे जहाँ से उनका रेस्क्यू कर इण्डियन ऐम्बसी के माध्यम से भारत वापिस भेजा गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकान्त मिश्रा द्वारा घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्त के विरुद्ध त्वरीत कार्यवाही करने के आदेश पारित किये गये , कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त से देर रात गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर अभियुक्त का मोबाईल कब्जे लिया गया ।▶️अभियुक्त सुनील ने जान बूझकर पिडित आजम और जुनैद के साथ धोखाधडी करते हुए कपटपूर्वक प्रवंचना देकर बैंकाक थाईलैण्ड में आफिस वर्क की नौकरी देने के नाम पर साईबर फ्राड के कार्य से म्यामांर भेजकर दुर्व्यापार कर विधिविरुद्ध अनिवार्य श्रम कराया गया तथा परिजनो द्वारा सम्पर्क करने पर उनके साथ गाली -गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त-*➡️ सुनील पुत्र नन्हे निवासी मोहल्ला जूल्हान डाक्टर गुलाब राणा वाली गली थाना जसपुर*पुलिस टीम*1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर श्री राजेन्द्र सिंह डांगी2- व0उ0नि0 जावेद मलिक3- उ0नि0 विजय सिंह4- उ0नि0 संतोष देवरानी5- का0 प्रणय राठी6- का0 हेमगिरी


