कोविड के चलते अग्रिम आदेशों तक निजी स्कूल होंगे बंद।
निजी पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ऑन लाइन बैठक कर सर्व सम्मति से लिया।
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर में लगातार बढ़ रहे करोोना के मामले के चलते राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की नई गाइडलाइन जारी की है, तो वही निजी पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने भी अपनी सार्थक पहल करते हुए अग्रिम आदेश तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
ऊधम सिंह नगर जनपद के निजी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक मे सभी ने अपने विचार रखे और यह तय किया गया कि छात्रों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जायेगा। जनहित को लेकर उधम सिंह नगर के निजी पब्लिक स्कूल अग्रिम आदेश तक बंद रखे जाएंगे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज खेड़ा (कोलम्बस पब्लिक स्कूल के एमडी) ने बताया जनपद भर समेत प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। जिसको लेकर आज सर्वसम्मति से यह तय किया गया है कि जनपद भर के सभी निजी स्कूल अग्रिम आदेश तक बंद रखे जाएंगे। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी उन्होंने सभी अभिभावकों से इस पहल में सहयोग की अपील की है।