प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल किच्छा :- गुलशन सिंधी अध्यक्ष पद पर मजबूत दावेदार, प्रतिद्वंद्वी हुए परेशान।
गुलशन को व्यापारियों के साथ मजबूती से खड़े होने का मिल रहा है लाभ, जीत की ओर है अग्रसर।
किच्छा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल किच्छा का चुनाव 25 जुलाई को सम्पन्न हो जाएगा। जिसमे 19 जुलाई को नामांकन की प्रक्रिया तथा 20 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया है। अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच अपने अपने हिसाब से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। अध्यक्ष पद पर गुलशन सिंधी, दानिश इकबाल, अमन मदान मैदान में है। गुलशन सिंधी को भाजपा नेता राजीव सक्सेना ने अपना समर्थन देते हुए इस चुनाव मैदान से बाहर हो गए है।
बात की जाए इन प्रत्याशियों की तो गुलशन सिंधी व्यापारियों के बीच काफी लोकप्रिय भी है और काफी लंबे समय से वह राजनीति से जुड़े हुए सक्रिय नेता है तथा जनता के बीच अपनी साफ छवि बनाये हुए है। व्यापारियों की बात की जाए तो गुलशन सिंधी हमेशा ही व्यापारियों के बीच कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए आ रहे है। पिछले चुनाव में अध्यक्ष पद पर गुलशन सिंधी राजकुमार बजाज से महज 09 वोटों से पीछे रहे थे। उससे पहले से ही गुलशन सिंधी व्यापारियों की समस्याओं को अधिकारियों के सम्मुख काफी जोर शोर से उठते रहे है। पिछली बार हुए व्यापार मडंल के चुनाव में महज 09 वोटों से शिकस्त मिलने के बाद भी उन्होंने व्यापारियों के निर्णय को अपने सर माथे पर रखा।
बावजूद उसके बावजूद हमेशा ही व्यापारियों के बीच जाते रहे और कई सालों से वह व्यापारियों के सुख दर्द में शामिल रहे। कुल मिलाकर कई वर्षों से व्यापारियों के बीच रहना कही न कहीं अध्यक्ष पद पर उनकी जीत का सेहरा बंधता हुआ नजर आ रहा है। सूत्रों की माने तो चर्चा यह भी हैं कि व्यापारी को आनन फानन में कुछ ही समय मे पैराशूट की तरह उतारा गया है। जो व्यापारियों के बीच उनके उतरने की बात समझ से परे जा रही है। व्यापारियों के बीच चर्चा यह है कि वह अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उसी को देंगे जिसने लम्बे समय से व्यापारियों की आवाज को काफी प्राथमिकता से उठाया है। जिससे नजर आ रहा है कि की गुलशन काफी आगे है जबकि अध्यक्ष पद अन्य प्रत्याशियों को के मुकाबले अध्यक्ष पद पर गुलशन सिंधी काफी मजबूत व विजयी को ओर अग्रसर है। वही गुलशन सिंधी ने अपने जनसम्पर्क अभियान को तेज कर दिया है।