पुलभट्टा पुलिस ने दो सगे भाईयो समेत तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, स्मेक बरामद।
किच्छा/रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद की थाना पुलभट्टा पुलिस को नशे की खिलाफ एक ओर सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो सगे भाई समेत तीन नशा तस्करों को दो बाइकों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास स शे के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी 124 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग 05 लाख रुपये के करीब आंकी गई है। उक्त मामले का खुलासा आज एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के ने किया।
उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य को इम्स फ्री बनाने के दिये गये निर्देशों के क्रम में चैकिंग के दौरान चौकी बरा क्षेत्रान्तर्गत बैगुल पुल के पास NH पर मो०सा० बजाज डिस्कवर बिना नंबर प्लेट से लखविन्दर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरींजा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर को 52 ग्राम स्मैक तथा मोठसा हीरो स्पलैणार रंग काला नंबर UK06BF8760 से सरताज पुत्र अकील अहमद निवासी नयागाव सिसैया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर के पास से 50 ग्राम स्मैक तथा स्वर्ण सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरोंजा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 22 ग्राम कुल 124 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनो अभिधगण ने बताया कि यह स्मैक की खेप नानकमत्ता क्षेत्र से लाना व यह स्मैक किच्छा एंव पुलभट्टा क्षेत्र में नशेडी लोगो को बेचने के लिए जाना बताया गया। बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 5 लाख रूपये है।