बोले रामनगर विधायक :- कहा कि रामनगर में मुख्यमंत्री का विरोध करने वालों पर होगी कार्रवाई, मरचूला बस दुर्घटना के दिन नही करना चाहिए था विरोध।
रामनगर। मर्चुला एक्सीडेंट के बाद आज रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए मर्चुला एक्सीडेंट के दिन घायलों का को देखने रामनगर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विरोध करने वालों की निंदा करते हुए कहा कि उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उन्होंने कहां की मेरे ऊपर कई आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का दवा करूंगा।
बुधवार को रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मरचूला बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है तो वहीं उन्होंने इस मामले में सोमवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल घायलों का हाल जानने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हुए विरोध की निंदा करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का विरोध कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था,उन्होंने कहा कि यह मौका विरोध करने का नहीं था बल्कि संवेदना व्यक्त करने का था,विरोध यदि था तो कभी भी किया जा सकता था ,उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से वार्ता करते हुए कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा व्यक्तिगत उनके खिलाफ कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी कर आरोप लगाए गए हैं जो की पूरी तरह निराधार है, उन्होंने कहा कि उनके ऊपर आरोप अस्पताल को लेकर कई आरोप लगाए जा रहे है,उन्होंने कहा कि वह इस मामले में भी ऐसे लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे, साथ ही उन्होंने बस दुर्घटना के मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना घटे इसे रोकने को लेकर सरकार भी गंभीर है तथा उनके द्वारा भी अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वाहनों में ओवरलोडिंग ना हो तथा गाड़ियों की फिटनेस ठीक हो।