पढ़िये ख़बर – कहाँ, खनन माफियाओं ने होमगार्ड को किया किडनैप?
मामले की सूचना से मचा हड़कंप, पीड़ित होमगार्ड्स ने चौकी में सौपी तहरीर।
बाजपुर। उधम सिंह नगर में खनन माफियाओं की ऐसी दबंगई देखने को मिली, जिसने पुलिस और प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। मामला भी ऐसा है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जहां खनन माफियाओं ने अवैध हथियारों के बल पर एक होमगार्ड को किडनैप कर लिया और तहसीलदार द्वारा पकड़े गए डंपर को छुड़वाकर ले गए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं होमगार्ड ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर का है जहां तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने मंगलवार देर शाम छोई मोड़ से अवैध खनन में लिप्त एक डंपर को पकड़ लिया था, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद तहसीलदार द्वारा होमगार्ड मोहम्मद असलम और हुसैन को डंपर की निगरानी करने के लिए छोड़ दिया गया था। डंपर की निगरानी कर रहे दो होमगार्ड के पास हथियारबंद लोग पहुंच गए।
बाइट : अक्षय भट्ट …. तहसीलदार 👆🏻👆🏻👆
जहां दबंग लोगों ने मोहम्मद असलम के साथ मारपीट की और डंपर में बैठे हुसैन को हथियारों के बल पर किडनैप कर लिया। जिसके बाद खनन माफिया अवैध खनन सामग्री से भरे डंपर को अपने साथ ले गए। जहां दबंगों ने होमगार्ड हुसैन को रुद्रपुर के समीप सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। होमगार्ड हुसैन की किडनैपिंग की सूचना मिलते ही तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और राजस्व विभाग की टीम में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तहसील के सरकारी वाहन से होमगार्ड हुसैन को दोराहा चौकी लाया गया। जहां होमगार्ड हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। खनन माफियाओं की दबंगई और होमगार्ड की किडनैपिंग की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि मामले में तहरीर दी गई है और घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। वही काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि होमगार्ड को किडनैप करने का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए डंपर को पल भट्ट थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है और मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी