पढ़िए कहां :- उपजिलाधिकारी ने भाजपा विधायक के खिलाफ पुलिस को सौपी तहरीर।
एसडीएम ने विधायक दुर्गेश्वर पर लगाये गम्भीर आरोप, पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी।
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र के उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल एवं एक अन्य भाजपा नेता के खिलाफ पुरोला थाने में तहरीर सौपी है। एसडीएम द्वारा तहरीर में विधायक पर जान से मारने की धमकी, छवि धूमिल करने तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वही थानाध्यक्ष पुरोला ने बताया कि एसडीएम की तहरीर की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी ने तहरीर में कहा है कि 21 मई को रात लगभग 10 बजे उन्हें विधायक द्वारा पुरोला गेस्ट हाउस में आने को कहा गया था, मगर रात अधिक होने के कारण मैंने असमर्थता जतायी थी। वही उन्हें विश्वस्त सूत्र से पता चला था कि विधायक एवं उसके समर्थक मेरे साथ अभद्रता कर सकते हैं। तहरीर में कहा है कि अगले दिन मैं विधायक से मिलने गया तो उन्होंने गेस्ट हाउस में मिलने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं तुमसे बाजार में मिलूंगा। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अगले दिन पुरोला बाजार में हंगामा किया और उनके समर्थकों ने उप जिलाधिकारी पुरोला मुर्दाबाद के नारे लगाए और मेरे साथ अभद्रता की गई। एसडीएम ने कहा है कि फिताड़ी निवासी कृष्णा राणा सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ भ्रामक शिकायती पत्र डाल रहे हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।