पढ़िए ख़बर :- किस जिला कारागार में कैदी ओर बंदी मिलकर बना रहे 10 हजार तिरंगा झंडे।
आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा हरिद्वार जेल के अंदर भव्य रूप, परिसर में निकलेगी प्रभात फेरी :- जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्या।
हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा लगाने के अभियान की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। हरिद्वार जेल के कैदी भी अभियान को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं जेल की चाहरदीवारी के भीतर कैदी और बंदी मिलकर दस हजार तिरंगा झंडे बना रहे हैं जेल में तैयार होने वाले तिरंगे झंडे बाजार में बिकने के बाद खुले आसमान में लहराएंगे।
जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य का कहना है कि करीब दस हजार तिरंगा झंडे बनाने का लक्ष्य रखा गया है झंडे तैयार होने के बाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे कारागार में बंदियों और कैदियों से मुलाकात करने पहुंचने वालों को भी एक-एक तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा इसी के साथ हर बैरक में तिरंगा झंडा लगाया जाएगा इनका कहना है कि आजादी की इस महोत्सव को जेल के अंदर भव्य रूप से मनाया जाएग खेल की कई प्रतियोगिता के साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी कराई जाएगी 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस कि थीम पर कार्यक्रम होगे और 15 अगस्त पर प्रभात फेरी जेल परिसर में निकाली जाएगी इसमें स्वतंत्रता सेनानी और आजादी के नायकों की झांकी भी निकाली जाएगी।
बाइट –मनोज कुमार आर्य–जेल अधीक्षक
आजादी के अमृत महोत्सव पर केन्द्र और प्रदेश की धामी सरकार हर घर तिरंगा लहराने की तैयारी कर रही है पोस्ट आफिस से लेकर बाजारों में तिरंगा झंडों की बिक्री की जा रही है जिला कारागार हरिद्वार में भी तिरंगा झंडे तैयार किए जा रहे हैं इसके लिए कैदियों को 20 सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं बंदी व कैदी मिलकर तिरंगा झंडे बनाने में जुटे हैं बंदियों और कैदियों में तिरंगा बनाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।