पढ़िए ख़बर :- कहां बदमाशों और ग्रामीणों में मुठभेड़ की सूचना पर दौड़ी पुलिस!
- सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल रूप से पहुँचकर देर रात तक चलाई काम्बिंग, नही मिली सफलता।
- ख़ौफ़ज़दा ग्रामीण हाथ मे लाठी डंडों का सहारा लेकर राते गुजारने को मजबूर।
लक्सर/हरिद्वार। लक्सर के दाबकी कला गांव में शाम से लेकर देर रात तक पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा दरअसल शाम के वक्त पुलिस को सूचना मिली कि लगभग दर्जनभर अज्ञात बदमाशों द्वारा गांव में फायरिंग को अंजाम दिया जा रहा है।
सूचना मिलते ही लक्सर के वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक अंकुर शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर अज्ञात बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी गई मगर कई घंटों तक चली कांबिंग के बावजूद बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
बताते चलें कि कुछ ही दिनों पूर्व इसी गांव में एक साथ 10 घरों में चोरी को अंजाम दिया जा चुका है तब से ग्रामीण खौफजदा होकर हाथ में लाठी डंडों के सहारे रात गुजारने पर मजबूर हैं बताया जा रहा है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभी भी क्षेत्र में सक्रिय हैं
BYTE- हेमेंद्र सिंह नेगी (पुलिस उपाधीक्षक- लक्सर)
और उसी गैंग का एक दल फिर से देर रात अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए एक बार फिर से आ धमका मगर ग्रामीणों को भनक लगने पर जब शोर-शराबा हुआ तो चोर गैंग के लगभग दर्जनभर बदमाशों द्वारा ग्रामीणों की ओर फायरिंग शुरू कर दी गई जिसके बाद सूचना पाते ही पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरू की गई मगर कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी ।