पढ़िए ख़बर- कहां टायर इंडस्ट्रीज में फिर लापरवाही की भेंट चढ़ा संविदाकर्मी, दर्दनाक मौत।
लगभग 6 माह पूर्व भी इस इंडस्ट्रीज में संविदा कर्मी की जलकर हो चुकी है मौत।
हरिद्वार/लक्सर। लक्सर स्थित कैंवेडिस इंडस्ट्रीज नामक टायर औद्योगिक संस्थान में संविदाकर्मी एक बार फिर लापरवाही और हादसे की भेंट चढ़ गया। इस हादसे में नगर की लोको कॉलोनी निवासी एक 38 वर्षीय रोशनलाल नामक संविदाकर्मी की भारी वजनी मौल्ड गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
इस मामले में हालांकि पहले संस्थान प्रबंधिका हादसे से इनकार करती रही मगर बाद में संस्थान के प्रबंधक महेश सिंह ने पुलिस को लिखित पत्र के जरिए बताया कि अभियांत्रिकी विभाग में बतौर मोल्डिंग वर्कर रोशनलाल नामक संविदाकर्मी कार्य कर रहा था जिस दौरान फोर्कलिफ्ट मशीन पर रखे भारी वजनी मोड़ नियंत्रण बिगड़ने के कारण रोशनलाल के ऊपर जा गिरे। जिसके चलते वह घायल हो गए तथा। घायलावस्था में उसे निजी अस्पताल भेजा गया मगर चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में हरिद्वार के भूमानंद अस्पताल रेफर कर दिया वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल रोशनलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई जिसे पोस्टमार्टम के लिए जौलीग्रांट अस्पताल भेज दिया हालांकि ऐसी लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी लगभग 6 महीनों पूर्व एक और संविदाकर्मी की कारखाने में जलकर मौत हो चुकी है ऐसे तमाम हादसों से संस्थान प्रबंधन की लापरवाही साफ प्रतीत हो रही है वहीं क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक शिकायत आने के पश्चात ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।