पढ़िए खबर :- कहां निकले ब्लैक कोबरा और उसके डेढ़ दर्जन बच्चे, मचा हड़कंप।
- क्षेत्र में आग की तरह फैली सूचना, देखने को लोगों का लगा जमावाड़ा।
- स्नैक केचर ने कुशलतापूर्वक रेस्क्यू कर सभी को छोड़ा जंगल मे।
बाज़पुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के बाज़पुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त एक घर में ब्लैक कोबरा अपने 18 छोटे बच्चो के साथ दिखाई दी। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई तथा कोबरा के परिवार को देखने के लिए लोंगो की भारी भीड़ जमा हो गई। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगो ने स्नैक केचर को सुचना दी जहां उन्होंने सभी का कुशलता पूर्वक रेस्क्यू कर सभी को जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें की उधमसिंह नगर बाजपुर के महोली जंगल गांव में एक घर के पास ब्लैक कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे दिखने से दहशत फैल गई।
कोबरा और उसके बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर केलाखेड़ा के पहुंचे स्नैक केचर मुख्तियार अली ने सांप और उनके बच्चों को पकड़ लिया। जिसके बाद सभी को घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
बाइट – मुख्त्यार अली, स्नैक केचर।
स्नैक केचर मुख्त्यार अली की माने तब इन्हें सुचना मिली की एक घर में ब्लैक कोबरा के दर्जनों बच्चे हैं। ये तत्काल पहुँच कर सभी का कुशलता पूर्वक रेस्क्यू किय उसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ दिया।