पढ़िए ख़बर :- कहां पंचायत चुनाव के दावेदारों द्वारा ग्रामीणों को परोसी गई जहरीली शराब का खामियाजा मौत के रूप में पड़ा भुगतना।
- जहरीली शराब के सेवन से ग्रामीणों के मुताबिक 8 लोगो की मौत, एसएसपी द्द्वारा चार मौतों की पुष्टि।
- प्रशासनिक स्तर पर लक्सर क्षेत्र के आबकारी विभाग के निलंबन प्रक्रिया भी हुई शुरू।
हरिद्वार/लक्सर। जनपद हरिद्वार की लक्सर तहसील क्षेत्र के पथरी थाना इलाके में स्थित फूलगढ़ और शिवगढ़ नामक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब के सेवन से कईं ग्रामीणों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि मौजूदा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कुछ उम्मीदवार चुनाव प्रचार में शराब परोसकर वोट बैंक बटोरने की जुगत में हैं।
यही चुनावी दावेदारों द्वारा ग्रामीणों को परोसी गई जहरीली शराब का खामियाजा ग्रामीणों को मौत के रूप में भुगतना पड़ा पुलिस के मुताबिक फिलहाल 4 की मृत्यु हो चुकी है तो वहीं ग्रामीणों द्वारा 8 मौतों का आंकड़ा बताया जा रहा है दूसरी ओर पुलिस मृतकों की पहचान और जांच पड़ताल में जुट गई है
जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक स्तर पर लक्सर क्षेत्र के आबकारी विभाग के निलंबन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है वहीं मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा आबकारी विभाग की टीम पहुँची वहीं मृत्यु के आंकड़ों पर फिलहाल असमंजस बना हुआ है क्योंकि पुलिस के मुताबिक फिलहाल 4 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई है
बाईट – योगेंद्र सिंह रावत – एसएसपी,
जबकि ग्रामीणों द्वारा मौत का आंकड़ा 8 बताया जा रहा है इसके अलावा एक जौलीग्रांट अस्पताल गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया है वहीं SSP के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।