पढ़िए ख़बर :- कहां तहसील में हुई फायरिंग से मचा हड़कंप, एक गिरफ्तार।
- अधिवक्ताओं ने 2 जिंदा कारतूस व तमंचा सहित दबोचा।
- आरोपी व्यक्ति ने भी लगाया आरोप, पुलिस ने तहरीर के आधार पर की जांच शुरु।
हरिद्वार/लक्सर। लक्सर तहसील परिसर में दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को स्थानीय अधिवक्ताओं के चेंबर पर फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई सूचना पाते ही कस्बा चौकी प्रभारी नीरज रावत और SSI अंकुर शर्मा मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद सूचना देने वाले अधिवक्ताओं ने ख़ुद एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस सुपुर्द को सुपुर्द कर एक व्यक्ति को भी पुलिस के हवाले किया हालांकि मात्र आरोपों के कारण फायरिंग की घटना से पुलिस द्वारा फ़िलहाल किनारा किया जा रहा है
और पुलिस द्वारा मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी गई है वहीं आरोपी व्यक्ति का भी आरोप है कि उसका एक भूमि संबंधित प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
जिसकी मध्यस्थता का लालच दूसरे पक्ष के अधिवक्ता ने उसे अपने चेंबर पर बुलाया और उसके साथ मारपीट की गई वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता पक्ष एक जमीनी बैनामे की बात कह रहे हैं और आरोपी पर पैसे की मांग का आरोप भी लगाया जा रहा है फिलहाल पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।