पढ़िए खबर :- कहां महिला ने लगाया जंगली जड़ीबूटी से जानलेवा हमला करने का आरोप।
महिला ने मामले में कार्यवाही को लेकर पुलिस को सौपी तहरीर, पुलिस जुटी जांच में।
रुद्रपुर/नानकमत्ता। जनपद ऊधम सिंह नगर में एक ऐसा मामला समाने आया है जो कि एक चर्चा का विषय बन गया. मामला भी ऐसा की एक महिला ने अपने ससुरालियो पर एक घातक जंगली जड़ी बूटी (कोंच की फली) से जान लेबा हमला करने का आरोप लगाया है. भले ही आपने अभी तक किसी हथियार से जानलेबा हमला होता जरूर देखा व सुना होगा लेकिन ज़ब घातक जंगली जड़ी बूटी से जानलेबा हमला किया जाये तब चर्चा का विषय बनना लाजमी है. आई शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और जल्द ही कारवाही करने की बात कही है.
आपको बता दें की उधम सिंह नगर के नानकमत्ता की ग्राम सभा बालखेड़ा की रहने वाले गुरमेज कौर ने थाने में एक शिकायत पत्र देकर बताया कि उनकी शादी 15 मई 2022 को मंगत सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी के साथ सिक्ख रीति रिवाज से विवाह हुआ था. विवाह के बाद उन्हें पता चला कि उसके पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. तभी ये बात मायके के लोगो को बताई. मंगत सिंह का मानसिंक संतुलन ठीक ना होने के कारण मायके के लोग अपने घर मायके ले गए।
महिला ने आरोप लगाया कि दहेज का सामान में बिस्तर कपड़े, बर्तन आदि वापस किए जिसमें उनमें षडयंत्र के तहत जान लेवा जंगली बूटी, कोंच की फली भरकर दे दी जब घर पहुचने पर विस्तर आदि को उतार कर खोला तब उसमें कैच की जानलेवा फली परिवार के लोगों को लग गयी तथा शरीर में लगते ही खुजली मचनी शुरू हो गयी जिससे प्रार्थिनी के मायके वालों के शरीर में गम्भीर खुजली होने से जान को खतरा बना गया है. जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा है।
बाइट : मनोज कात्याल – एसपी सिटी रुद्रपुर
एसपी सिटी मनोज कात्याल ने बताया की नानकमत्ता थाने में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगो पर आरोप लगाया है की उनके परिवार पर घातक जंगली जड़ी बूटी से हमला किया है. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गयी है. जांच में जो भी मामला समाने आएगा पुलिस उसमें उचित कार्यवाही करेंगी.