पढ़िए खबर :- कहां पुलिस और गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़।

रुद्रपुर/किच्छा। ऊधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली अंतर्गत ऊधम सिंह नगर की किच्छा पुलिस और गौ तशकर बीच आज सुबह तड़के मुठभेड़ हो गई.. हालांकि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

उ पचार के लिए गौ तस्कर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया गया हैं… वही मुठभेड़ की सुचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर जानकरी ली… बताया जाता हैं की गो तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था। विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज था आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम मगलवार की सुबह कलकाता चौकी क्षेत्र के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाश ने बाइक से उतरकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।















