पढ़िए ख़बर – क्या है ऊधम सिंह नगर में भारी वाहनों हेतु नो एंट्री/ डायवर्सन प्लान?
रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर में कल उत्तराखंड के राज्यपाल का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। राज्यपाल, उत्तराखण्ड की सुरक्षा एवं कन्टीजेन्सी रुट के तहत पंतनगर / किच्छा/पुलभट्टा / सितारगंज / नानकमत्ता / खटीमा / झनकईया की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 23.06.2024 की प्रातः 05:00 बजे से अग्रिम आदेश तक जनपद में अन्तर राज्यीय व अन्तर-जनपदीय बॉडरों से एवं जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत समस्त प्रकार के भारी वाहन/माल वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एन्ट्री) किया जाता है एवं वी०आई०पी० रुट में किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा नहीं होगा, जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है, वही पर तटस्थ रहेगा। अति आवश्यकीय सेवाओं (जैसे दूध, तेल टैंकर आदि) का आवागमन यथावत रहेगा।
*जनपद के एस०एस० हॉस्पिटल सितारगंज व बॉर्डर, सरकड़ा बॉर्डर, बरा चौकी, पुलभट्टा बॉर्डर, लालपुर टोल टैक्स, आदित्य चौक इन्टार्क फैक्ट्री के पास किच्छा, रामपुर बॉर्डर, महतोष मोड़, मोतियापुर, दिनेशपुर मोड़, एवं रुद्रपुर में विशेषतयाः भारी वाहनों को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।*