बारिश से नदियां उफान पर तो मैदानी क्षेत्रो में बना बाढ़ का खतरा।


ऊधम सिंह नगर।- मौसम विभाग द्वारा जारी की गईं चेतावनी लगातार सच सबित होती हुई नजर आ रही है. देर रात से मैदानी व पहाड़ो पर लगातार हो रही बरसात के बाद रुद्रपुर की कल्याणी नदी, तीन पानी डाम, किच्छा की गोला नदी, सितारगंज में बहने वाली बैगुल नदी का जलस्तर काफ़ी बढ़ गया है… शक्तिफ़ार्म मार्ग में बहने वाली बैगुल नदी पर स्थित लक्खा पुल के ऊपर से पानी चल रहा है पानी बढ़ने से आस-पास के ग्रमीणों के घर में भी पानी घुस रहा है हालात बाढ़ जैसे होते दिखाई दे रहे है। वही रुद्रपुर नगर निगम अंतर्गत तीन पानी डाम में अत्यधिक पानी का जल स्तर होने से जेसीबी मशीनों के माध्यम से पानी को निकालने के प्रयास किये जा रहे है…

ग्रामीणो की सूचना पर काफी समय बाद प्रशासन मौके पर पहुचा है। नदी का जलस्तर पढ़ने के बाद नदी किनारे बसे गांव में बाढ़ का खतरा बड़ गया है पानी ज्यादा बढ़ने से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी है।
