रोडवेज बस की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल, हालत गम्भीर।
हादसे के बाद पुलिस ने चालक व कंडक्टर को स्थानीय लोगों के चंगुल से छुड़ाया, पुलिस जुटी जांच में।
मसूरी। मसूरी एमपीजी कॉलेज पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस ने एक 25 साल की युवती को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वही मसूरी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 25 वर्ष की मसूरी निवासी नेहा को मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बता दें कि मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर कॉलेज के बाहर छात्रों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए नारेबाजी की जा रही थी कि तभी रोडवेज बस देहरादून से आई जिसमें सवाल नेहा को उतारने के लिए रुकी परन्तु जब नेहा नीचे उतरती बस चालक द्वारा बस को चला दी।
जिससे नेहा अनियंत्रित होकर बस की पिछले टायर की चपेट में आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई। वही घटना स्थल पर मौजूद कॉलेज के छात्रों और स्थानीय लोगो ने बस को घेर लिया वह पुलिस ने बडी मुश्किलों से चालक और कंडक्टर को अपने कब्जे मंे लेकर कोतवाली ले गई वह बस को भी अपने कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगो ने बताया कि अकसर देखा जाता है कि रोडवेज के बस चालक बस को काफी तेज गति में चलाते है ऐसे में कई बार बस की चपेट में वाहन और लोग आ तजाते है जिससे बड़ा हादसा हो जाता है उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रोडवेज बसों की स्पीड पर अंकुश लगाने की कार्यवाही करे। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने कहा पेट्रोल पंप के पास नेहा पुत्री नरेन्द्र (25) निवासी स्प्रिंग रोड किताब धर मसूरी रोडवेज बस की चपेट में आ गई जिसको पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया वह रोडवेज बस चालक कंडक्टर को पुलिस कोतवाली ले आई है व बस को भी कब्जे में ले लिया गया है वह घटना की जांच की जा रही है वह तहरीर आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।बाइट प्रवेष राणा प्रत्यदर्षी