कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश के बाद एक्शन में RTO प्रशासन
- 243 रोडवेज वाहनों को चेक करने पर 53 रोडवेज वाहनों में कमियां मिलने पर की कार्यवाही।
हल्द्वानी। बसों में ओवरलोड की शिकायत मिलने के बाद कुमाऊं कमिश्नर ने सार्वजनिक वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए जिस पर संभागीय परिवहन कार्यालय के प्रवर्तन दलों ने एक साथ कई जगह छापेमारी कर बस और सार्वजनिक वाहनों को चेक किया। जिनमें 53 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बाईट – नंदकिशोर, आरटीओ परिवर्तन।
आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर रोडवेज वाहनों को चैक किया गया जिसमें 243 रोडवेज वाहनों को चेक करने पर 53 रोडवेज वाहनों में कमियां पाई गई जिनमें विभिन्न अभियोगों में चालान की कार्रवाई की गई है कई वाहनों में वाहन चालकों के लाइसेंस के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। आरटीओ के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पिछले दिनों यह शिकायत मिली थी कि 34 सीटर रोडवेज बसों में 80 लोगों को बैठा कर लाया जा रहा है जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।