रुद्रपुर निगम उपचुनाव :- वार्ड 36 में निर्दलीय प्रत्याशी ने राष्ट्रीय प्रत्याशियों को दी कड़ी चुनोती।
रुद्रपुर। महानगर वार्ड नंबर 36 में हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में उतरने से राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ गई है।
आपको बता दें कि रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 36 में उप चुनाव हो रहे हैं जिसमें वार्ड नंबर 36 में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है यहां भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे लंबे समय से जनता की सेवा में तत्पर रहने वाले रंजीत सिंह दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों को पूरी टक्कर दे रहे हैं।हालांकि राष्टीय पार्टियों के प्रत्याशियों कांग्रेस के जितेश शर्मा और बीजेपी अशोक कुमार सागर ने भी चुनाव प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक रखी है बावजूद उसके वार्ड नंबर 36 में हो रहे त्रिकोणीय मुकाबले में आखिरकार कौन बाजी मारेगा या आने वाला वक्त ही बताएगा।वही आपको बता दें कि वार्ड नंबर 36 रुद्रपुर में भाजपा से बागी हुए महेंद्र आर्य ने पिछले चुनाव में अपने भाई वीरेंद्र आर्य को निर्दलीय चुनाव चिन्ह घंटी से विजय बनाया था और हाल ही में हो रहे उपचुनाव में भी भाजपा से बागी हुए रंजीत ने चुनाव चिन्ह घंटी लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।
मुकाबला बड़ा रोमांचक होने वाला है और आने वाली 14 जून को यह स्पष्ट हो जाएगा कि आखिरकार वार्ड नंबर 36 के उपचुनाव में किसके सर सजेगा पार्षद का ताज।