मालिकाना हक न होने से ग्रामीण सरकारी सुविधाओं से है वंचित : हरीश पनेरू।
ग्रामीणों के साथ कांग्रेस महामंत्री पनेरू ने बाँसमोड पर दिया धरना, जताई नाराजगी।
रुद्रपुर/किच्छा। धनोरा गांव में जमीन का मालिकाना हक न होने के चलते सरकारी सुविधाओं से वंचित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बाँसमोड पर धरना दिया।। साथ ही प्रदेश सरकार ब स्थानीय विधायक पर अनदेखी करने का आरोप लगाया तथा प्रदर्शन कर विरोध जताया।
धरने के दौरान हरीश पनेरू ने कहा कि किच्छा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम धोरा डॉम अंतर्गत ग्राम धनोरा गांव जमीन का मालिकाना हक न होने के कारण ग्राम वासियों को इंदिरा आवास प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल पा रहा है जबकि ग्रामवासी उक्त क्षेत्र में तेज 40 साल से निवास कर रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला जिस कारण सरकार द्वारा चलाई जाने वाली देवेंद्र योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्तियों को नहीं मिल पा रहा है जिस कारण आक्रोशित जनता के साथ धरना दिया।साथ ही हरीश पनेरू ने सरकार को चेतावनी दी कि शीघ्र ही धारा डैम क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो 15 दिन बाद विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा जिसमें आर पार की लड़ाई लड़ने हेतु आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी नेहरू ने कहा कि तमाम राजनीतिक दलों द्वारा आज तक धनाराम क्षेत्र वासियों को ठगा जाता रहा है अब समय आ गया है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को उखाड़ फेंके जो कि पिछले विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय विधायक ने धारा डैम वासियों को मालिका हक दिलाने के लिए वादा किया था लेकिन डबल इंजन की सरकार में आज धारा डैम वासी उक्त समस्याओं का हल न होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।इस दौरान डॉक्टर सावन सिंह, धनंजय कुमार, जमालुद्दीन, बिरजू कुमार, अमृतपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रेमनाथ, मनोज कुमार, नन्हे कुमार, शेरू, मनोज कुमार, यादव कुमार, बबलू, सोनू शर्मा, धीरज कुमार प्रेम मंडल, बब्लू कुमार आदि मौजूद थे।