राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद
एसडीएम को शिकायती पत्र देकर उठाई कार्यवाही की मांग
लक्सर। लक्सर स्थित एक राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए। उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोटे को दूसरी जगह स्थानांतरण के साथ ही शेष माह का बचा हुआ राशन दिलाने की मांग की।
लक्सर के विकासखंड बसेड़ी खादर गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी लक्सर पूरण सिंह राणा का घेराव करते हुए गांव के राशन डीलर से बचे हुए माह का राशन दिलाने व उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एसडीएम को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ समय पहले गांव में ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा खुली बैठक की गई थी जिसको निरस्त कर दिया गया था। ब्लॉक स्तर के कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। जिससे एडीओ पंचायत द्वारा बताया गया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान उनके प्रक्रिया में नहीं आती है।
यह मामला लगभग 4 वर्षों से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी में सरकारी दुकान के राशन विक्रेता द्वारा साठगांठ पर लटका रखा है और राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को सही तरीके से राशन भी वितरित नहीं किया जाता और सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान भी समय पर नहीं खोली जाती। जिसके खिलाफ आज ज्ञापन देकर उप जिलाधिकारी से राशन डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
वही लक्सर उपजिलाधिकारी पुराण सिंह राणा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है मामले कि जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।