देखिये वीडियो – खड़ी कार में किस तरह अचानक अचानक लगी आग।
चंद मिनटों में जलकर राख हुई कार, एम्स के बाहर मरीज को देखने गया था वाहन स्वामी कार को पार्क करके।
ऋषिकेश। सड़क किनारे खड़ी एक सिडान कार में अचानक आग लग गई है। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगो ने एम्स की सिक्योरिटी को जानकारी दी। मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी जब तक फायर बिग्रेड मौके ओर पहुची तब तक उक्त गाड़ी जलकर राख हो गई। आग कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से बताया जा रहा है।
मिली जानकारी सहारनपुर निवासी विकास कुमार एक मरीज को अपनी कार यूके07 एई 2077 से लेकर एम्स पहुंचे। मरीज को भर्ती कराने के बाद विकास ने कार एम्स के बाहर सड़क किनारे खड़ी कर दी। कुछ देर बाद कार से अचानक आग लगने की सूचना उनको मिली। बाहर आकर देखा तो कार धू धू धोकर जल रही थी। सूचना मिलते ही एम्स की सिक्योरिटी ने फायर ब्रिगेड के कार्यालय को कार में आग लगने की सूचना दी। सिक्योरिटी ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। मगर वह काफी हद तक सफल रही जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि संभवतः इंजन में शॉर्ट सर्किट की वजह से ही कार में आग लगी है।