देखिये वीडियो – किस तरह तीसरे बाघ को राजाजी भेजे जाने को लेकर टीम ने किया रेस्क्यू।
कॉर्बेट से पांच बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व में किया जाना है शिफ्ट, दो पूर्व में हो चुके है शिफ्ट।
रामनगर। विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला के बफर जोन से एक नर बाघ को किया गया रेस्क्यू बाघ का रेस्क्यू किया गया। हालांकि निरीक्षण में बाघ घायल अवस्था में पाया गया, बाघ के स्वास्थ्य होने के बाद राजाजी पार्क भेजा जायेगा।विदित हो कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से पांच बाघों को राजाजी टाइगर रिज़र्व में शिफ्ट किया जाना था जिसकी कवायद भी चल रही है।
वीडियो 👆
इसी क्रम में एक नर व मादा बाधिन को पूर्व में कोर्बेट प्रशासन द्वारा ट्रैकुलाइज कर राजाजी पार्क में भेज चुका है। वहीं तीसरे बाघ को भेजे जाने की कार्रवाई कोर्बेट प्रशासन द्वारा गतिमान थी। जिसको लेकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोनों से बाघ को रेस्क्यू कर राजाजी शिफ्ट करने की कार्रवाई गतिमान थी। एक बाघ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम एवं डॉक्टरों की टीम द्वारा कॉर्बेट के बफर जोन से रेस्क्यू कर भेजे जाने की कार्रवाई चल रही थी।
कॉर्बेट पार्क से एक बाघिन को 27 दिसंबर 2020 व एक बाघ 9 जनवरी 2021 को राजाजी टाइगर रिज़र्व भेज चुका है। दरअसल राजाजी के वेस्टर्न पार्ट में दो बाधिन अकेली पड़ी है, जिसके चलते उस क्षेत्रों में बाघों का कुनबा नहीं बढ़ पा रहा है। इसलिए कॉर्बेट से पांच बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाना है। वहीं तीसरे बाघ को देर शाम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया, कोर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि जिस बाघ को रेस्क्यू किया गया है व घायल है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी मेल बाघ के साथ आपसी संघर्ष में बाघ घायल है। वही रेस्क्यू सेंटर में डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है, उपचार के बाद उसको राजाजी भेजने का निर्णय लिया जाएगा।