देखिये वीडियो – कहां एसडीएम के सामने ट्रांसपोर्टर व पट्टा धारक आपस मे भिड़े।
तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी आरसी तिवारी ले रहे थे बैठक, अचानक ही दोनों पक्ष किसी बात को हो गई तनातनी।
बाजपुर। आज बाजपुर में ट्रांसपोर्टरों एवं पट्टा धारको के बीच खनन को लेकर चल रहे विवाद को समाप्त करने के लिए एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने तहसील कार्यालय में ट्रांसपोर्ट यूनियन से जुड़े लोगों और पट्टा धारकों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम राकेश तिवारी द्वारा ट्रांसपोर्टरों और पट्टा धारकों के साथ वार्ता ही की जा थी कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों आपस में भिड़ गए।
वीडियो👆
आप को बताते चले कि बाजपुर के ट्रांसपोर्ट यूनियन से जुड़े लोगों द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में पोकलैंड मशीन से हो रहे खनन के बाद बाजपुर आ रही खनन सामग्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर बीते दिन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन सौंपा था। जिसके चलते एसडीएम राकेश चंद तिवारी द्वारा तहसील कार्यालय में दोनों पक्षों के साथ बैठक की जा रही थी कि बैठक के दौरान दोनों पक्षो में सहमति नहीं बनने पर दोनों पक्ष आमने-सामने भीड़ गए। जहां एसडीएम द्वारा लोगों को समझने पर लोगो द्वारा दोनों पक्षो को अलग किया गया।
बाईट – आरसी तिवारी- एसडीएम, बाजपुर
वही गुस्साए ट्रांसपोर्टरों ने कोसी कांटे पर पहुंचकर पहाड़ी क्षेत्रों से खनन सामग्री लेकर आ रहे डंपरों को रोक लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस के समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए।
इस दौरान वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। इस दौरान एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा ज्ञापन दिया गया था जिसको लेकर वार्ता की गई है उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को सुन लिया गया है और जल्द ही रणनीति बनाई जाएगी।