देखिये वीडियो :- सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंची 100 टन निर्माण सामग्री।
केदारनाथ। श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होते ही पुननिर्माण के कार्य प्रगति पर हैं।बता दें कि 1 नवम्बर को सेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक दिल्ली से गौचर पहुंचा था, यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रतिदिन दो से तीन शटल में निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जा रही है। अभी तक लगभग 24 दिनों में 100 टन से अधिक निर्माण सामग्री पहुंचाई जा चुकी है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ में बीते वर्ष नवंबर से दूसरे चरण के पुननिर्माण कार्य चल रहे हैं, जिसमे वाटर एटीएम, यात्रा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर,यात्री सुविधा केंद्र , रेन सेल्टर ,मन्दाकिनी नदी किनारे दुकानों का निर्माण कार्य सहित दस ओर कार्य पूर्ण किये जाने हैं।
दूसरे चरण में भवन निर्माण से सबंधी निर्माण सामग्री चिनूक से केदारनाथ पहुंचाई जा रही है, अभी 200 टन से अधिक निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई जानी है।