सरहानीय कार्य :- परीक्षार्थियों के लिये उपजिलाधिकारी ने लगाए वाहन।
परीक्षा केंद्र पर जाने वाले मार्ग पर बरसात के चलते भर गया था पानी, परीक्षार्थियों ने जताया आभार।
किच्छा। किच्छा उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा अपने कार्यो से आम जनता के बीच एक अनूठी छाप छोड़ते हैं। इसलिये किच्छा विधानसभा में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा काफी लोकप्रिय उपजिलाधिकारी के रूप में जाने पहचाने जाते है। कार्यों के प्रति गम्भीरता, सजगता आये दिन काफी प्रसद्धि हासिल करते रहते है।
आज फिर एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब समूह ग की परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को बारिश के बाद भरे जल भराब से हो रही परेशानी से दो चार होना पड़ रहा था। भरे पानी के चलते परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर में जाने को लेकर काफी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा था।
इसी बीच परीक्षा केंद्रों का जायज़ा उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा व तहसीलदार जी.सी. त्रिपाठी ले रहे थे कि जानकारी मिली कि नालंदा विद्यालय में जलभराव होने के कारण परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर टीम को पानी निकासी के निर्देश दिए साथ ही बच्चों को परीक्षा में देरी न हो इसके लिये उन्होंने तत्काल एक बस, आपदा प्रबंधन की गाड़ी व एक मैजिक टेम्पो की व्यवस्था की गई और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में छुड़वाया गया।
वही पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन के माध्यम कार्य शुरू करवाया गया। कुल मिलाकर परीक्षार्थियों ने प्रशासन की इस पहल की काफी सराहना की।