EWS आवास योजना में अब तक 1191 लोगो को मिले आवास।
- आज तीसरे चरण में 262 लोगो को मिले आवास से सम्बंधित कागज़ात
रुद्रपुर। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में 1872 EWS आवास बनाये जा रहे हैं।
उक्त परियोजना में आज तक पंजीकृत लाभार्थियो की ऑनलाइन लाटरी का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित रुद्रपुर में विकास भवन रुद्रपुर के सभागार में आयोजित की गयी है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित आज की लॉटरी सिस्टम का शुभारंभ शशि बाला द्वारा कम्प्यूटर पर क्लिक करके किया गया।
आज के तीसरे चरण में 262 लोगो को मकान आवंटित किए गए तथा उनके पत्र भी दिए। विदित हो कि प्राधिकरण द्वारा दो बार पूर्व में लॉटरी सिस्टम अपनाते हुए 929 लोगो को मकान आवंटित किए जा चुके है। तीनो बार की लॉटरी सिस्टम अपनाते हुए अब तक 1191 लोगो को प्राधिकरण द्वारा सस्ते मात्र तीन लाख रुपये में आवंटित किए जा चुके है।