तो क्या? विभाजन विभीषिका कार्यक्रम के बाद फिर दो गुटों में बंटी पंजाबी महासभा!!
- विभाजन विभीषिका के अवसर से पूर्व एकजुटता दिखाने को एक गुट ने विज्ञापनों पर दिया था फोकस।
- जन्माष्टमी के अवसरपर अलग अलग जगहों पर लगे स्वागत के लिये स्टॉल।
रुद्रपुर। पंजाबी महासभा एक बार फिर शहर में आज चर्चा का विषय बन गया गया है। हो भी क्यों पंजाबी महासभा के आज जन्माष्टमी के अवसर पर निकल रही शोभायात्रा में पंजाबी महासभा के दो मंच दिखे, जिससे के चलते तमाम तरह की अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया।
आप को बताते चले कि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने विभाजन विभीषिका कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा को एकजुट कर एक मंच पर खड़ा किया लेकिन उनका यह प्रयास रंग नहीं ला सका। जिसके बाद आज जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा में भगत सिंह चौक पर स्वागत के लिए पंजाबी महासभा में दो मंच लगे दिखे। जो शहरभर में चर्चा का विषय रहा।हालांकि इससे पूर्व भी पंजाबी महासभा में गुटबाज़ी देखने को मिली है, लेकिन विधायक शिव अरोरा के हस्तक्षेप के बाद यह गुटबाज़ी खत्म होने की आशंका जताई जा रही थी, जो पूरी तरह से फेल साबित हुई है। तो वही दूसरी ओर विभाजन विभीषिका कार्यक्रम से पूर्व एक जुट होने पर एढ़ी चोटी का जोर लगा रखा था जो काफी हद तक कारगार भी था मगर कार्यक्रम निपटने व जन्माष्टमी के पर्व पर पंजाबी महासभा फिर चर्चा का विषय बन गई।