तो क्या ? किच्छा विधानसभा में प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है अवैध खनन?
- विधायक तिलकराज बेहड़ ने लगाया स्थानीय प्रशासन पर पैसों के लेकर खनन करवाने का आरोप?
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी खनन को लेकर बोला जुबानी हमला।
- आरोप – बोले रात को 11 बजे हो रहे खनन की वीडियो उच्चाधिकारियों को भेजने के बाद भी नही हुई कार्यवाही।
- पुलिस विभाग भी अवैध खनन करने वालो व ओवरलोड वाहनो पर कार्यवाही करने से बचता हुआ आ रहा है नज़र।
- स्थानीय विधायक बेहड़ अवैध खनन को लेकर 26 मई को एसडीएम कार्यालय पर एक दिवसीय उपवास रखते हुए देंगे धरना।
किच्छा। जनपद ऊधम सिंह नगर की किच्छा विधानसभा में हो रहे अवैध खनन को लेकर स्थानीय विधायक तिलकराज बेहड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों पर बेहद गम्भीर आरोप लगाए। विधायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार एवं प्रशासन के अधिकारियों के संरक्षण में खुलेआम अवैध खनन का खेल चल रहा है। उक्त आरोप किच्छा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए।
बाईट – तिलकराज बेहड़, विधायक – किच्छा
विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि किच्छा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ आगामी 26 मई को उनके द्वारा एसडीएम कार्यालय किच्छा में एक दिवसीय उपवास रखते हुए धरना देंगे।
रात में हो रहे अवैध खनन की वीडियो
कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि किच्छा क्षेत्र में बंडिया समेत तमाम स्थानों पर गोला नदी से अवैध खनन हो रहा है तथा सरकार को राजस्व का नुकसान करते हुए नियमों को ताक पर रखते हुए खुलेआम खनन सामग्री का स्टाक किया जा रहा है। आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण में आधी रात को खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम जेसीबी मशीनों के माध्यम से अवैध खनन किया जा रहा है।
रात में हो रहे अवैध खनन की वीडियो
विधायक द्वारा किच्छा के तमाम क्षेत्रों में देर रात को जेसीबी मशीनों के माध्यम से किए जा रहे अवैध खनन का वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनके द्वारा अवैध खनन के वीडियो को उत्तराखंड के मुख्य सचिव , कमिश्नर, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर एवं खनन विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को भेजते हुए खनन के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई, लेकिन उनकी शिकायत के बावजूद प्रशासन के किसी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि खनन को लेकर लगातार हो रही हत्याओं के बावजूद प्रदेश सरकार तथा प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है और प्रदेश सरकार के साथ-साथ अधिकारियों के संरक्षण में अवैध खनन का खेल खुलेआम जारी है।
कहा कि स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अवैध खनन में लिप्त है इसीलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अन्य क्षेत्र से टीम भेजकर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही ना होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।