तो क्या कहीं? साज़िशन हनी ट्रैप के शिकार तो नही बने जसपुर कोतवाल??
- महिला क्षेत्राधिकारी वंदना द्वारा मामले की जांच की गई शुरु।
- मगर शिकायतकर्ता महिला पर दर्ज है उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में गम्भीर धाराओं में मामले दर्ज!
- इस पूरे प्रकरण जांच होने आने के बाद ही चल सकेगा सही कारणों का पता!
रुद्रपुर/जसपुर। कल सबसे ज़्यादा कोतवाल जसपुर के निलंबन की ख़बर काफी सुर्खियां बटोर रही थी मगर इस खबर में कही न कही अब नए मामले सामने आने लगे। जिस महिला द्वारा तत्कालीन कोतवाल पर योन शोषण, पद का दुरूपयोग करने आदि के आरोप लगाए गए तो वही दूसरी उस महिला पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में बेहद ही गम्भीर धाराओं में अनेक मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। जिसमे कही न कही हनी ट्रैप का शिकार होने जैसे संदेह पैदा करता है? बरहाल इस मामले में क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का सही कारण पता चल सकेगा।
विदित हो कि कल डीजीपी महोदय उत्तराखंड के समक्ष एक महिला ने जसपुर कोतवाल के खिलाफ देहरादून पहुँचकर शिकायत की थी। जिसको संज्ञान लेते हुए डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबन करने के निर्देश एसएसपी ऊधम सिंह नगर को दिए थे तथा जांच महिला क्षेत्राधिकारी वंदना को दी गई है। सीओ द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। तो वही देहरादून पहुंचकर शिकायत करने वाली महिला के खिलाफ उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न कोतवाली व थानों के मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई है। जिसमे मुरादाबाद में दर्ज 59/2020 में 386,420 आईपीसी की धाराओं में जिला कारागार में निरूद्ध भी रह चुकी है। अमरोहा जनपद के डिडौली थाने में दर्ज 112/2022 में 384,504 में इस महिला समेत दो अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज है। नैनिताल जनपद के मुखानी थाने में 42/2018 में आईपीसी की धारा 308, 506 में मुकदमा दर्ज हुआ था।काशीपुर थाने में दर्ज 302/2021 में 323, 384, 452, 504, 506 आईपीसी मि धारा में दर्ज हुआ था।इसी महिला द्वारा एक कुछ लोगो के खिलाफ काशीपुर थाने में दर्ज 195/2020 दर्ज करवाया था जो मुकदमा जांच के दौरान फर्जी पाया गया था जिसमें महिला के खिलाफ धारा 182 के अधीन रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। फिलहाल जो मामले सामने आए है वह बेहद ही चोकाने वाले आये है। फ़िलहाल मामले की जांच होने के बाद ही इस प्रकरण का खुलासा सही हो पायेगा। फ़िलहाल इस मामले जांच शुरू हो गई है।