एसओजी व पुलिस ने 50 लाख के गांजे के साथ एक को किया गिरफ्तार।
चोरी व गुम हुए 10 लाख के 80 मोबाइल भी पकड़े, एसएसपी ने किया मामलों का खुलासा।
रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर पुलिस को दो अलग अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। जहां एक ओर मुख़बिर की सूचना पर एसओजी व पुलिस ने 50 लाख का 45 किलो गांजा तथा 10 लाख के चोरी एवं गुम हुए 80 मोबाइलो को भी बरामद किया हैं। इन दोनों मामलों का खुलासा आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय पर किया। साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया है।
बताते चले कि नशे के विरुद्ध जिले भर में एक मुहिम को चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 45 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 50 लाख है के साथ अभियुक्त को एसओजी उधमसिंहनगर की गिरफ्त में आ गया। ऊधमसिंहनगर को सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ के मानक्सली क्षेत्र से रुद्रपुर के कुछ लोग के अवैध रूप से गांजा लाकर रुद्रपुर, बिलासपुर ,हल्द्वानी आदि स्थानों में बिक्री कर मोटा पैसा कमाते है। गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है दूसरा सदस्य भोला है इसी गिरोह का एक अन्य सदस्य तूफान शाह उर्फ विनोद अपने टैम्पू से अवैध गांजा लेकर आया जिसे एसओजी ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टैम्पू में रखे दो सफेद पलास्टिक के कट्टों में 21 बन्डल में लगभग 45 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामदा माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आकी गई है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस के द्वारा 80 मोबाईल जिसकी कीमत लगभग दस लाख चालीस हजार है।
बाइट : दिलीप कुंवर – एसएसपी उधम सिंह नगर
एसओजी के द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर के विभिन्न थानों से प्राप्त मोबाईल खोने/गुमशुदा होने के सम्बन्ध में आये प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्वलांस/फील्ड वर्क के माध्यम से SOG टीम रुद्रपुर/काशीपुर ऊधमसिंहनगर द्वारा विगत माह में कुल 80 मोबाईल फोन बरामद किये जिनकी कीमत लगभग 01 लाख 40 हजार रुपये है।