नाला अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर भाई चारा एकता मंच ने डीएम को सौपा ज्ञापन
रुद्रपर। ग्राम किरतपुर को लड़ा और दानपुर के क्षेत्र में रहने वाले नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि पाम ग्रीन कॉलोनी एवं ऐसा फर्नीचर के बीच में सरकारी नाला खसरा संख्या 255 व खसरा संख्या 253 है जिसे बंद कर वहां मकान बना दिए गए हैं वर्ष 2016 में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में दायर जनहित याचिका में नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश हुए थे राजस्व कर्मचारियों द्वारा पाम ग्रीन कॉलोनी की तरफ से तो नाला को दिया गया परंतु ऐस फर्नीचर के स्वामी विजय गाबा के दबाव में आकर आधा नाला अभी भी अतिक्रमण से बंद है।
जिसे खाली कराने के लिए कई बार लोगों ने शिकायती पत्र सोते हैं परंतु अभी तक नाला अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ है जिससे बरसात के दिनों में आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार नाले को अतिक्रमण मुक्त कराकर हदबंदी कराए जाने की मांग को लेकर भाईचारा एकता मंच ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुमन पंत बबलू गंगवार बबली रस्तोगी अनीता कुसुम नैनीताल की जिलाध्यक्ष अंकिता यादव धर्मबती गीता आदि लोग मौजूद थे।