एसएसपी मणिकांत मिश्रा की काशीपुर में जनसुनवाई की पहल ला रही रंग, समस्याओ को हो रहा है त्वरित निस्तारण।


रुद्रपुर/काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा आमजन की सुविधा हेतु प्रत्येक मंगलवार को काशीपुर स्थित डिजाइन सेंटर में जनता दरबार लगाने का फैसला लिया गया था।

जिस क्रम में आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा काशीपुर क्षेत्र में आमजन और पीड़ितों हेतु जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार मे आये लोगों द्वारा पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, क्षेत्रीय समस्याएं एवं नशे से संबंधित समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा गया,जनता द्वारा बताई समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

जन सुनवाई के दौरान एसपी काशीपुर, सीओ काशीपुर , सीओ बाजपुर तथा काशीपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष सहित प्रतिसार निरीक्षक, PRO, रीडर, स्टेनो और अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।















