उधम सिंह नगर में नए कानूनों के प्रचार-प्रसार हेतु ई-वैन रवाना को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी।


रुद्रपुर। एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में, उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा आम जनता को नए कानूनों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की गई है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) से प्राप्त एक ई-वैन को पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस ई-वैन में एक उप-निरीक्षक (SI) और एक कांस्टेबल को तैनात किया गया है, जो पूरे जिले में एक महीने के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नए कानूनों का प्रचार-प्रसार करेंगे।

विशेष रूप से, भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) जैसे नए कानूनों के बारे में आम जनता को विस्तार से जानकारी दी जाएगी।इस अवसर पर एसपी क्राइम/यातायात सुश्री निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम नेगी, पुलिस अधीक्षक संचार रेवाधर मठपाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। यह अभियान नए कानूनों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने और उन्हें सरलता से समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
